युवा नेता शोएब असद ने अपने शहर अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
कामठी शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ज़िदा रखने वाले कामठी शहर अध्यक्ष शोहेब असद ने अपने कामठी शहर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिल्हा अध्यक्ष शिवराज गुजर को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा है की
आप ने मुझ पर यह जिम्मेदारी सौंप कर मुझ पर जो विश्वास जताया उसके लिए में आपका और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों का सदैव आभारी रहूंगा।
परंतु पिछले कुछ दिनो से पार्टी में चल रही लगातार गुटबाजी के कारण पार्टी के साथ मै न्याय नही कर पा रहा हूँ।
पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया शायद उसमें मेरी तरफ से कोई कमी रह रही है। इसलिए मै अपने व्यक्गित कारणो से और पार्टी के गुटबाजी के कारण में कामठी शहर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।
आप को बता दे की युवा नेता और पार्टी के लोकप्रिय शोहेब असद पिछले 16 सालों से NCP से जुड़े हुए है और पिछले कुछ सालों में इन्होने लोगों को अपने काम से उत्त्साहित कर सेकड़ों युवाओं का पार्टी में प्रवेश करवाया l
हाल ही में हुए ग्राम पंचायत इलेक्शन में उन्होंने अपने उम्मीदवार उतारे थे और आगामी नगर परिषद इलेक्शन को देखते हुए कयास लगाये जा रहे थे के ncp पार्टी भी अपने उम्मीदवारों के साथ मैंदान में उतरेगी
लेकिन शोहेब असद का इस तरह पार्टी से इस्तीफा देना ncp कार्यकर्ताओं और शहर वासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है
हलाकि अभी भी शोहेब असद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा सौपे गए महाराष्ट्र प्रदेश अल्प संख्यक विभाग के उपाध्यक्ष पद संभाले हुए है