आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर युवक गिरफ्तार, देशद्रोह का मामला दर्ज

Nagpur: Youth arrested for posting objectionable post, sedition case registered
nagpur violence

कामठी : नवीन कामठी पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने गुरुवार को उसे नागपुर केंद्रीय जेल भेज दिया। आरोपी का नाम इमरान खान मोहम्मद सलीम (उम्र 30), निवासी सैलाबनगर, कामठी बताया गया है।

सोमवार, 17 मार्च को नागपुर में दो समुदायों के बीच दंगा भड़क गया। आरोपी इमरान खान ने इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट डालकर एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। उसने इंटरनेट का उपयोग धार्मिक भावनाएं भड़काने और दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करने के लिए किया। शिकायत के आधार पर नवीन कामठी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश आंधळे ने देशद्रोह का मामला दर्ज कर इमरान को गिरफ्तार किया और उसका मोबाइल जब्त कर लिया।

अदालत ने गुरुवार को आरोपी को नागपुर केंद्रीय जेल भेज दिया।