फुटबॉल की पहचान बनाये रखने के लिये युवा खिलाडियों की भुमिका महत्वपूर्ण : नियाज़ अहमद

कामठी : शहर मे गौतम नगर छावनी स्थित नगर परिषद की डॉ बाबासाहब आम्बेडकर उच्च प्राथमिक स्कुल के प्रांगण मे आयोजित स्लम सॉकर फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन फुटबॉल कोच नियाज़ अहमद के हस्ते किया गया ।
इस मौके पर नियाज़ अहमद ने कहा कि कामठी को देश मे फुटबॉल खिलाडियों के नाम से जाना जाता है , लेकीन पिछले कुछ वर्षो से यह शहर अपनी पहचान खोता चला रहा है ? इस खेल को शहर मे जिवीत रखने हेतू युवा खिलाडीयो की भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिये ।

इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष व नगरसेवक संजय कनोजिया , नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग सभापति उबेद अफरोज , नगरसेविका संध्या रायबोले , फुटबॉल कोच विमल घोष , इशरत कमाल , रिजवान अहमद , शफीक अंसारी,खालिद अनवर ,अश्फाक अंसारी,नसीम जमाल , मोहम्मद शदाब ,आसिफ सत्तार , श्यामल घोष , स्कूल हेडमास्टर सखावत अली प्रमुखता से उपस्थित थे ।

टूर्नामेंट के सफलतार्थ आयोजन समिती के अध्यक्ष प्रमोद गवई , उज्वल रायबोले , विलास नागदेवे , प्रफुल्ल वासनिक , महेंद्र रामटेके , ऍड प्रविण गजबे ,ईलियास अहमद , नितु दुबे , सतिश जैस्वाल आदी अपना योगदान देकर सहकार्य कर रहे है ।