कामठी पंचायत समिती को यशवंत पंचायतराज पुरस्कार
कामठी : कामठी पंचायत समिती को यशवंत पंचायतराज अभियान का 2019 के अन्तर्गत त्रितिय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिहं कोश्यारी ने गुरुवार को ग्राम विकास विभाग की ओर से दिए जानेवाले यशवंत पंचायती राज अभियान पुरस्कार का वितरण किया। उल्लेखनीय कार्य करनेवाली जिला परिषदों, पंचायत समितियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इसी तरह राज्यपाल ने राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पंचायत समिति का तीसरा पुरस्कार कामठी पंचायत समिति को दिया । इस पुरस्कार से मुम्बई मे आयोजित कार्यक्रम मे पंचायत समिती के उपसभापति आशीष मल्लेवार एवं खंड विकास अधिकारी सचिन सूर्यवंशी को 13 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ग्राम विकास विभाग व जिला परिषद में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।