निम्बा में वाटर प्लांट व रोड निर्माण कार्य का उद्घाटन संपन्न
कामठी : पिछले दिनों कामठी तालुका अंतर्गत ग्राम पंचायत निम्बा में वाटर प्लांट ( जल शुद्धिकरण संयंत्र ) का उद्घाटन एवं रोड का भूमिपूजन जिला परिषद सदस्य प्रा अवंतिका लेकुरवाडे व पंचायत समिति उपसभापति आशिष मल्लेवार के हस्ते संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर पंचायत समिति वडोदा सर्कल के सदस्य दिलीप वंजारी , कामठी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक मनोहर कोरडे , निम्बा ग्राम पंचायत सरपंच विलास भोयर , उपसरपंच नरेंद्र बोम्बले , ग्राम पंचायत के सदस्यगण अमर झाड़े , सुखदेव ठाकरे , गोपी लांजेवार , राकेश कुथे आदि विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित थे ।
अतिथियों ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की वाटर प्लांट से सबसे शुद्ध जल मिलता है। सबसे कम दरों पर लोगों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा। इस मौके पर गांव के प्रतिष्ठित नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे ।