IPS अधिकारी पर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

नागपुर: के इमामवाड़ा पुलिस स्टेशन में नंदुरबार में तैनात IPS अधिकारी दर्शन दुगड़ (30) पर एक महिला डॉक्टर ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि अधिकारी ने शादी का झूठा वादा कर 2022 से उसका यौन शोषण किया।

शिकायत के अनुसार, दोनों की पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी और धीरे-धीरे संबंध गहरे हो गए। आरोपी की मां की बीमारी के दौरान महिला ने इलाज में मदद की और बाद में केरल यात्रा के दौरान पहली बार शारीरिक संबंध बनाए गए। बाद में नागपुर और हैदराबाद में भी शोषण जारी रहा।

महिला का कहना है कि अधिकारी ने बेरोजगारी के समय उसका आर्थिक और भावनात्मक सहारा लिया, लेकिन IPS बनने के बाद दूरी बनानी शुरू कर दी। जब महिला ने शादी की बात की, तो आरोपी ने कथित रूप से जातिसूचक गालियाँ दीं और मारपीट की।

पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार, धमकी और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है और तलाश जारी है।