कन्हान नदी में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत।
कामठी : कन्हान नदी में गाड़े घाट के पास नदी के गड्ढों में भरे पानी में नहाने के दौरान दो बच्चों जयेश नितनवरे एवं प्रवेश नागदेवे की डूबने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों की टीम ने समाज सेवक पुरुषोत्तम कावले पहलवान की मदत से दोनो बच्चों को पानी से निकाला। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। परिजनों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हरदास नगर रहवासी अजेश नितनवरे (13 ) एवं प्रवेश नागदेवे (14 ) स्कूल में पढ़ते है आज छुट्टी होने से दोनो गाड़े घाट के पास कन्हान नदी में नहाने लगे। इसी दौरान वह पानी में डूब गये। लोगो ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को बच्चे की डूबने की सूचना दी। पुलिस की व गोताखोरों टीम ने वरिष्ट पुलिस निरीक्षक देविदास कठाले के मार्गदर्शन में बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।