सऊदी अरब में नहीं हुआ आज चांद का दीदार, अब इस दिन होगी ईद-उल-फित्र
रमजान का पाक महीना खत्म हो गया है. मुसलमानों के 29 कठिन रोजे पूरे हो गए हैं. संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में लोग चाँद का दीदार करने को बेताब थे. आज पूरी उम्मीद थी कि आसमां की काली चादर में दमकता हुआ चांद दिखाई देगा. लोग आंख गड़ाए एक टक चांद को ढूंढते रहे लेकिन ऐसा हो ना सका. इसके बाद अब वहां रविवार (24 मई) को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा.
रमजान के पाक महीने का आखिरी अशरा हम सब के बीच है. इस महीने के आखिरी जुमा यानी शुक्रवार को अलविदा जुमा (Alvida Juma)कहते हैं. यह जुमा एहसास दिलाता है कि रमजान (Ramzan) का ये नेक महीना अब हमारे बीच से रूख़सत जरूर हो रहा है लेकिन नेक काम करने का खुदा का ये पैगाम हमारी जिंदगी से कभी खत्म नहीं होगा.