महाराष्ट्र के कोरोना ग्राफ में आया बड़ा उछाल, 24 घंटे के भीतर निकल रहे इतने मरीज
महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना ग्राफ में उछाल दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 162 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि महामारी से आज एक भी मौत नहीं हुई। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 78,76,203 और मृतक संख्या 1,47,830 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 132 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 77,27,683 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 690 पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 98.11% और डेथ रेट 1.87% दर्ज किया गया। राज्य में अब तक 7,99,39,632 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से अब तक 78,76,203 COVID-19 पॉजिटिव (09.85%) पाए गए हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि पर नजर रखने और उसे नियंत्रित करने के लिए केंद्र की सलाह के मद्देनजर बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।