शहर में एमडी और गांजे की लत से बढ़ी चोरी की वारदातें,पांच आरोपी गिरफ्तार
शहर में इन दिनों एमडी और गांजे की लत के चलते चोरियों के प्रमाण बढ़े हैं। क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने शहर में चोरियां करने वाली ऐसी ही तीन टोलियों के पांच सदस्यों को पकड़ा है। उनके पास से चोरियों के माल को भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, और वे नशे के दलदल में फंसकर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस द्वारा की गई नवीनतम कार्रवाई के अनुसार, इन आरोपियों ने शहर में 11 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की कबूली की है।
सेंधमारी विरोधी दस्ते ने हुड़केश्वर के शिरडीनगर में हुई चोरी की वारदात में रामवाग निवासी आरोपी आयुष लखोटे और उसके साथी आयुष फुसे को गिरफ्तार किया है, जबकि इस चोरी की वारदात में जज्बा उर्फ तेजस हनुवते और अक्षय उर्फ बोंडा तथा रितेश उर्फ ददू वानखेडे फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
इन चोरी की तीन वारदातों की जांच में भी सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची थी। आरोपियों ने चोरी का माल इतवारी के जड़िया ज्वेलर्स के संचालक गोपाल जड़ीया को बेचा था, जिसे भी इस मामले में चोरी का माल खरीदने के चलते आरोपी बनाया गया है।
क्राइम यूनिट 4 की टीम ने दिघोरी में हुई चोरी के मामले में शेख इरशाद शेख इजराइल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, और क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने चोरी के मामले में अफरोज अंसारी और मानस भाटिया नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपने दो अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर दो जगाहों पर चोरी करने की कबूली की है। उनके पास से तीन दोपहिया वाहन, सोने के आभूषण, दो मोबाइल फोन सहित साढ़े 3 लाख रुपयों का माल भी पुलिस ने बरामद किया है।
इन सभी मामलों की जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि पकड़े गए सभी अपराधी शराब, गांजा अथवा एमडी की लत के शिकार थे, और इसी लत को पूरा करने के लिए वह शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।