तेजस व सिटी हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कामठी : तेजस बहुउद्देशीय संस्था व सिटी हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वावधान में सोमवार को सत्रापुर , कन्हान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 195 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और चिकित्सकों द्वारा उनको उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर डॉ तंज़ीम आज़मी , डॉ रुहेना आज़मी ,डॉ रेहान आज़मी , डॉ आमना नौशाद सिद्दीकी , डॉ उनेज़ा आज़मी की टीम ने हड्डी,नेत्र,त्वचा,सांस,स्त्री रोग तथा शिशु रोग आदि से पीडि़त मरीजों की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाएं भी मुहैया कराईं। इसके अलावा रक्त,शुगर,बीपी व वजन आदि की जांच भी की गई। डॉक्टरों ने शिविर में आए मरीजों को बीमारियों से बचने के तरीके भी बताए।
इस अवसर पर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के मुख्य संयोजक राम नेवले , विदर्भवादी नेता अरुण केदार व जाम्बुवन्तराव धोटे विचार मंच के अध्यक्ष सुनील चोखारे मुख्य रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि गरीब एवं असहाय लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना पुण्य कार्य है और इसमें हम सभी को भागीदारी करनी चाहिए।
तेजस के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार एवं सिटी हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ तंज़ीम आज़मी के कुशल मागदर्शन में निःशुल्क जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।
शिविर के सफलतार्थ तेजस के उपाध्यक्ष देवीदास पेटारे , मार्गदर्शक विनोद कास्त्री गुरुजी , दीपचंद शेंडे , सदस्य देवानंद पेटारे , राज भिसे , अर्जुन पात्रे , देवानंद खडसे , अशोक खडसे , ज्वाला खडसे , रामु खडसे , सोहन पात्रे ,शैलेन्द्र पात्रे , देवचंद पात्रे , अभय पेटारे , विनोद लोंढे , अजय भिसे , नाना पेटारे , कुमार बाबा , अशोक पात्रे ( महाराज ), रितेश भिसे आदि ने अपना योगदान देकर सहकार्य किया ।