चुनाव खत्म होते ही देशवासियों को झटका, गैस सिलेंडर के दाम में 150 रुपये की महावृद्धि
दिल्ली विधानसभा का चुनाव खत्म होते ही सरकार ने देश वासियों को एक जोरदार झटका दिया है. पहले से ही महंगाई से परेशान आमलोगों को 440 वोल्ट का करंट लगा है. दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आने के फौरन बाद गैस सिलेंडर के दाम में एकसाथ 150 रुपये का इजाफा कर दिया गया है.
गैर-सब्सिडी वाले इन्डेन गैस सिलेन्डर 150 रुपये तक महंगे हो गये हैं. बढ़ी हुई कीमतें आज यानी बुधवार से लागू हो गयी हैं. बता दें कि गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की कीमत में 1 जनवरी, 2020 के बाद से कोई वृद्धि नहीं की गयी थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम 144.50 रुपये बढ़ कर 858.50 रुपये हो गया है. मुंबई में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की कीमत 145 रुपये बढ़ कर 829.50 रुपये हो गयी है. वहीं चेन्नई में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम 147 रुपये बढ़ कर 881 रुपये हो गया है. कोलकाता में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम 149 रुपये बढ़कर 896 रुपये हो गया है.
बता दें कि नये साल के पहले ही दिन सरकारी गैस कंपनियों ने देश को गैस की बढ़ी कीमत की सौगात दी थी. एक जनवरी को बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की वृद्धि हुई थी.