सदस्यता अभियान में किसानों व युवाओं की आवाज बनेगी राष्ट्र्वादी कॉंग्रेस पार्टी
कामठी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कामठी शहर अध्यक्ष अरशद विद्रोही ( अत्तरवाले ) की अध्यक्षता में पिछले दिनों में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सदस्यता अभियान हेतु बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मुजफ्फर सईद अफ़रोज़ , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष शोएब असद , समाजसेवी युगचंद छल्लानी प्रमुखता से शामिल हुए।
इस अवसर पर अरशद विद्रोही ने कहा कि किसानों एवं नौजवानों के विकास को नजरअंदाज कर राज्य का विकास नहीं किया जा सकता। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी देश में किसानों एवं नौजवानों की आवाज बनेगी। किसान एवं नौजवान ही किसी भी देश के सबसे समर्पित एवमं वास्तविक ताकत हैं ।
इस अवसर शेर -‘ गुलामी से बदतर जिंदगी , कहते है वतन आज़ाद है , हर चौराहे पर सिसकती लास है , कहीं खून के सैलाब है ‘. सुनाते हुए अरशद विद्रोही ने एन आर सी पर आंदोलन से सबंधित विचार रखते हुए पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं प्रमुख साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर निशात अख्तर अंसारी , जमाल अहमद जमाल , शकील अंसारी , आरिफ जमाली , जनाब अफ़ज़ल , बंटी भाई , शब्बीर नाज़ , शाकिब अंसारी , शोहेल अंसारी , उमर खान, शाकीब अंसारी , शाहिस्ता अंजुम, सना परवीन आदि प्रमुखता से उपस्थित थे ।