4 बजे तक चला मतदान, नागपुर जिले में 53.91 % प्रतिशत मतदान
नागपुर : ग्रेजुएट वोटरों का राज्य में हो रहे पदवीधर चुनाव में काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. शाम 4 बजे तक नागपुर ज़िले में 53.91 % मतदान हुआ है. भंडारा में 57.77 %, चंद्रपुर में 54.36 %, गोंदिया में 50.80 %, गडचिरोली में 40.54 %, वर्धा में 57.59 % प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल मिलाकर नागपुर विभाग के 6 जिलों में शाम 4 बजे तक 53.64 % मतदान दर्ज किया गया है.