तंजीन खादिमुल हुज्जाज विदर्भ कामठी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
दिनांक 28/05/2023 को एम एम रब्बानी हाय स्कूल कामठी में तंजीम खादिमुल हुज्जाज कामठी द्वारा हाजी शमीम अहमद की अध्यक्षता में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तकरीबन 450 हाजियों ने भाग लिया।
शिविर में मुफ्ती जियाउर्रहमान कुरैशी साहब और मुफ्ती एहतेशामुर्रशीद साहब ने हाजियों को हज की बारीकियां समझाई।
मुफ्ती जियाउर्रहमान साहब ने उमराह के विषय में हाजियों का मार्गदर्शन किया।
मुफ्ती एहतेशामुर्रशीद साहब ने हाजियों को हज के बारे में पूरी मालूमात दी।
मुफ्ती साहब कहा के हज सफर जिंदगी में एक ही बार होता है इसलिए हज को अच्छी तरह से सीख कर जाना चाहिए। मदीने की हाजरी के विषय में हाजी शहीद अख्तर इंजीनियर ने हाजियों को समझाया। हज कमेटी की ओर से जारी मार्गदर्शन की बारे में हज कमेटी द्वार नामांकित ट्रेनर हाजी अब्दुल कलाम, जफरुल्लाह खान और तंजीम के सचिव जावेद अख्तर ने हाजियों को बताया।मंच संचालन मोहम्मद खलीक सानी ने किया। तंजीम के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रशीद ने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल आयोजन में अब्दुल मतीन, महमूद अख्तर, नासिर अहमद, इकरार अहमद इस्लाम जाफरी व अन्य सदस्यों ने अथक परिश्रम किया