महाराष्ट्र में सरकार बनाने का नया प्लान तयार, शिंदे के खेमे में 6 कैबिनेट और एक डिप्टी सीएम पद दे सकती है बीजेपी

मुंबई: शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से राहत फिलहाल मिली हुई है। इन सब के बीच चर्चा है कि शिंदे गुट भाजपा के साथ सरकार बना सकता है। हालांकि इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। दोनों तरफ से अभी फॉर्मूले पर मंथन हो रहा है। माना जा रहा है कि नई सरकार में शिंदे खेमे से छह कैबिनेट मंत्री और एक डिप्टी सीएम सहित बड़ा मंत्रालय दिया जा सकता है।

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर अगर शिंदे और बीजेपी में अगर फॉर्मूले पर बात बनती है तो बीजेपी के कोटे से 18 कैबिनेट, 10 राज्यमंत्री सहित 28 मिनिस्टर हो सकते हैं। शिंदे खेमे से छह लोगों को कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है और छह राज्यमंत्री बन सकते हैं। शिंदे खेमे को डिप्टी सीएम सहित बड़ा मंत्रालय दिया जा सकता है। शिंदे खेमे और बीजेपी में बात बनती है या नहीं यह तो जल्द पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें

गौर हो कि शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे के पास अभी 40 विधायक है। जिसके मद्देनजर उन्हें बीजेपी छह कैबिनेट और छह राज्यमंत्री का पद दे सकती है। दूसरी तरफ गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे बागियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में बीजेपी ने भी अपने सभी विधायकों को मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने के निर्देश दिए हैं। जिससे फ्लोर टेस्ट की स्थिति बनने पर सभी उपस्थित रह सकें। हालांकि बीजेपी खुद फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए राज्यपाल से संपर्क नहीं करने वाली है।
वहीं बागी हुए विधायकों को डिप्टी स्पीकर के अयोग्य ठहराने वाले नोटिस पर जवाब 12 जुलाई को देना है। पहले 27 जून तक जवाब देना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी। जिसके बाद उन्होंने यह समय सीमा बढ़ाकर 12 जुलाई की शाम 5.30 बजे कर दी है।