कामठी कैंटोनमेंट परिसर के फोर लेन के अटके काम को रक्षा मंत्रालय की हरी झंडी।
कामठी कैंटोनमेंट क्षेत्र से प्रस्तावित चार लेन मार्ग के कार्य को आखिर मंजूरी मिल गई है. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मार्ग का निर्माण कार्य काफी दिनों से अटका हुआ था. नागपुर से कामठी एवं वहां से कन्हान तक चार लेन मार्ग बनाया जा रहा है. अधिकांश काम पूरा हो चुका है . लेकिन कामठी कैंटोनमेंट परिसर में आशा अस्पताल के पास का करीब डेढ़ किलोमीटर मार्ग का काम काफी दिनों से अटका हुआ था जिससे यातायात में समस्या हो रही थी.
बावनकुले ने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शेष कार्य को मंजूरी प्रदान कर दी है।