13 जुलाई तक मराठा आरक्षण की मांग पूरी नहीं, हुई पूरी तो हारनी पड़ेगी 288 सीटे

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे-पाटिल ने महाराष्ट्र सरकार को 13 जुलाई तक मराठा आरक्षण की मांग पूरी करने की चेतावनी दी है। प्रभाणी में आयोजित शांति रैली में उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन को सभी 288 सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा। जरांगे-पाटिल ने जोर देकर कहा कि मराठों को उनके करीबी रिश्तेदारों (ऋषि सोयरे) के साथ आरक्षण मिलना चाहिए।

उन्होंने मराठा समुदाय से सतर्क रहने और वोट की ताकत दिखाने की अपील की। जरांगे ने कहा कि अगर सरकार 13 जुलाई तक आरक्षण का फैसला नहीं करती, तो वे चुनाव में बड़ा फैसला लेंगे और सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में सत्ताधारी उम्मीदवारों को हराने की कोशिश करेंगे।

अपने भाषण में जरांगे ने मंत्री चंद्रकांत पाटिल और छगन भुजबल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार भुजबल की सलाह से मराठा समुदाय के खिलाफ काम कर रही है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने मराठा समुदाय के खिलाफ हुए मुकदमे वापस लेने का वादा पूरा नहीं किया।