महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित, इस बार पहले से ज्यादा होगी कड़ी करवाई।
मुंबई. उड़ीसा और पंजाब के बाद महाराष्ट्र देश का तीसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। शनिवार शाम को जनता को संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने यह बड़ा ऐलान किया। सीएम ने साफ कर दिया कि जिन जगहों पर कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां अब पहले से ज्यादा कड़ाई से नियमों का पालन किया जाएगा।
सीएम ने कहा,’महाराष्ट्र में पहला मामला सामने आने के बाद सोमवार को पूरे पांच सप्ताह का समय हो जाएगा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने कुछ हद तक इसे बढ़ने से रोकने में कामयाबी हासिल की है। लेकिन अभी भी लड़ाई जारी है। इसलिए हम इस लॉक डाउन को आगे बढ़ा रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा,’मुंबई, पुणे में जहां-जहां पर ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, हम उन इलाकों को पूरी तरीके से सील कर रहे हैं। पूरी तरीके को सील का मतलब यह है कि बिना इमरजेंसी के कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता।’
अब तक 33 हजार लोगों की जांच हुई
सीएम ने बताया कि मुंबई में अब तक हम लोगों ने 19 लोगों की जांच करवाई है। वहीं पूरे राज्य में 33 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई है। हमारी टीम घर-घर जाकर जांच कर रही है। पहले स्क्रीनिंग की जा रही है और उसके बाद उनकी कोरोना जांच की जा रही है।
लोगों ने बात नहीं मानी तो और बढ़ेगा लॉकडाउन
सीएम ने कहा,’प्रधानमंत्री मोदी जी हमारे साथ हैं और सारी राज्य की सरकारें उनके साथ हैं। हम सब मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभी सिर्फ 30 तारीख तक लगाया जा रहा है। लेकिन अगर लोगों ने बातें नहीं मानी यानि, सब्जी मंडी में भीड़ ज्यादा हुई, बाजार में ज्यादा लोग बाहर आए तो इस पर आगे और निर्णय लिया जाएगा।’
मुंबई-पुणे पर रहेगी विशेष नजर
उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस लॉक डाउन के दौरान मुंबई और पुणे पर विशेष नजर रहेगी और यहां पर नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।