दिल्ली दंगा: नैतिकता की आधार पर अमित शाह इस्तेफ़ा दे विदर्भ जनकल्याण मंच की मांग।
कामठी : विदर्भ जनकल्याण मंच के अध्यक्ष हाजी मास्टर मोहम्मद इकबाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने कामठी के तहसीलदार के द्वारा मा. राष्ट्रपति भारत सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया जिसमें दिल्ली शहर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई । जिस प्रकार से कानून व्यवस्था बिगाड़ी गई है और जो लोग इसमें लिप्त है उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए विशेष रुप से कपिल मिश्रा व अन्य लोगों ने भड़काऊ भाषण दिए हैं उनके विरुद्ध एक एफ. आई. आर. दर्ज की जाए और परिवारों के मारे गए लोगों को उचित हर्जाना और आर्थिक नुकसान से भरपाई की जाए और उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए नैतिकता के आधार पर केंद्रीय गृहमंत्री पूरे देश में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे लोगों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए ।
संगठन द्वारा जो मांगे रखी गई है उन पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श कर कार्रवाई की जाए जिससे देश में शांति एकता व अखंडता का वातावरण निर्माण हो।
इस अवसर पर विदर्भ जनकल्याण मंच के पदाधिकारियों कमाल अख्तर सलाम, मजहर इमाम, अनवारुल हक पटेल, मोहम्मद शारीक़, मोहम्मद शहजाद पटेल, नेहाल अहमद, शारीक अंसारी गयासुद्दीन आदि उपस्थित थे