उपजिला अस्पताल से नवजात की देखभाल के लिए मिल रहा ‘बेबी केअर किट

कामठी (सौमित्र नंदी): एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प विभाग कामठी की ओर से प्रभाग 14 के बुद्धनगर आंगणवाडी में पंजीकृत हुए नवजात शिशू की माता पूजा दुर्गेश शेंडे को शासकीय उपजिला अस्पताल में वैद्यकीय अधिक्षक डा. धीरज चोखांद्रे के हाथों बच्चे की देखभाल के लिए ‘बेबी केअर किट’ प्रदान की गई।

नवजात शिशुओं का मृत्यु का प्रमाण कम करने के लिए प्रसुति के बाद पैदा होने वाले बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से निश्चित सामग्री वाली बेबी केअर किट उपलब्ध कराने की योजना सन 2018 में शुरु की गई थी, लेकिन उसे सही मायने में आज अमल में लाया गया। एकात्मिक बाल विकास विभाग योजना कामठी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय में सैकडों से अधिक बेबी केअर किट जरुरतमंदों को बांटने के लिए दी गई है। इसके अनुसार लीप इयर समझे जाने वाले 29 फरवरी को पूजा दुर्गेश शेंडे ने नवजात बालिका को जन्म दिया। इस बालिका की संपूर्ण देखभाल करने के लिए बेबी केअर किट का वितरण और इस योजना का शुभारंभ कामठी में किया गया। इस किट में नवजात शिशु के कपडे, नैपकीन, सोने के लिए छोटी गद्दी, टावेल, पैड, बुखार जांच का यंत्र, शरीर को लगाने वाला 250 मिलि तेल, मच्छरदानी, छोटे आकार को ब्लैंकेट, छोटी चटाई, 60 मिलि सैम्पो, खिलौने, नाखून काटने के लिए निलकटर, हाथ और पैर के मोजे, मां के लिए हैंड वाश, बॉडी वाश लिक्विड और इन सब साहित्य को रखने के लिए छोटी बैग ऐसा इस किट का स्वरुप है। मां और बच्चे के हितकारक ऐसी यह योजना होकर बच्चे और माता की साफ-सफाई का विशेष ध्यान इस दौरान रखना पडता है। यदि स्वच्छता नहीं रही तो बीमारियां पांव पसारती है। ऐसे में शिशुओं की सुरक्षा की दृष्टि से और उन्हें तंदुरुस्त रखने की दृष्टि से यह किट काफी उपयोगी और मददगार होगी। ऐसे विचार माता पूजा दुर्गेश शेंडे ने यहां व्यक्त किए।