देश में कोरोना का कहर, 31 मार्च तक कामठी बाजार बंद, नगर परिषद् कामठी का आदेश।
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच केंद्र और राज्य सरकार हर संभव कदम भी उठा रही हैं. वहीं अब कामठी में 31 मार्च तक बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा पार्लर और सैलून भी शहर में बंद रहेंगे.
नगर परिषद कामठी के अनुसार पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है। और समय-समय पर सरकार द्वारा निर्देशित भीड़ को रोकने के आदेश हैं। कामठी शहर में बाजार शुक्रवार 31/03/2020 तक बंद है। यदि कोई विक्रेता बाजार में बैठा हुआ पाया जाता है और सामान बेचता है, तो उस पर आपराधिक रूप में मुकदमा चलाया जाएगा। शहर में सभी आवश्यक वस्तुएं बेचने वाले सब्ज़ी भाजी इत्यादि ठेले पर बेचे जा सकते है। लेकिन बेचते समय ज़्यादा लोगों की भीड़ जमने पर करवाई की जा सकती है।