कामठी इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल भस्म।
कामठी : वरिसपुरा स्थित दरोगा मस्जिद के पास नासीर भाई के उप – टू – डेट नामक इलेक्ट्रॉनिक के दुकान के सामान से भरे गोदाम में बुधवार को दोपहर में अचानक आग लग गई।आग लगने के कारण गोदाम में रखा इलेक्ट्रॉनिक का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
दोपहर गोदाम में से आग की लपटे व धूंआ देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोदाम मालक नासीर भाई को दिया। आग की भयंकर लपटे निकलने लगी, आसपास के लोगों की मदद व दमकल विभाग की काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था।आग लगने के संबंध में पुछे जाने पर गोदाम मालिक नासीर भाई ने बताया किआग कैसे लगी कुछ समझ में नहीं आ रहा है , शायद शॉर्टशर्किट से आग लगने का कारण भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि लगभग 35 लाख के टी वी , फ्रिज , अलमारी आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर खाक हो गए है । आग लगने की सूचना पर जूना थाना के पुलिस मौके पर पहुंचे थे।