कामठी में स्थापित होगा स्वतंत्र डीसीपी कार्यालय, मंत्री बावनकुले ने दिए निर्देश

कामठी शहर के तेजी से हो रहे विस्तार को ध्यान में रखते हुए अब वहां एक सर्वसुविधायुक्त स्वतंत्र पुलिस उपायुक्त (DCP) कार्यालय की स्थापना की जाएगी। इस नए कार्यालय में सीसीटीवी कंट्रोल रूम, वार रूम, एसीपी कार्यालय, पुलिस स्टेशन, पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस संबंध में राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अधिकारियों को नियोजन का निर्देश दिया है।
मेट्रो विस्तार बैठक में लिया गया निर्णय
जिला नियोजन भवन में कामठी मेट्रो फेज-2 विस्तार को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री बावनकुले ने यह घोषणा की। इस बैठक में नियोजन संचालक अनिल कोकाटे, मेट्रो प्रकल्प संचालक राजीव त्यागी, पुलिस उपायुक्त नचिकेत कदम, उपविभागीय अधिकारी सचिन गोसावी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कन्हान में बनेगा 10 मंजिला व्यापारी संकुल
कन्हान में प्रस्तावित मेट्रो प्रकल्प के अंतर्गत कामठी नगर परिषद की भूमि पर मेट्रो स्टेशन के समीप एक आधुनिक 10 मंजिला व्यापारी संकुल बनाने की योजना तैयार की जा रही है। इस परियोजना का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का निर्देश मंत्री ने अधिकारियों को दिया।
इस संकुल में दो मंजिल पार्किंग के लिए आरक्षित होगी, जबकि अन्य मंजिलों पर ऑटोमोबाइल सेक्टर, कपड़ा बाजार, सब्जी मार्केट सहित अन्य व्यापारिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कामगारों के लिए तीन दिवसीय शिविर
मंत्री ने बैठक में कहा कि कामगार कल्याण मंडल श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक कामगार के पास कार्यस्थल पर सुरक्षा किट अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। साथ ही, जिले के हर तहसील स्तर पर न्यूनतम तीन दिवसीय शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए, ताकि पात्र एवं अपात्र लाभार्थियों के बीच किसी भी प्रकार की शंका न रहे।
ग्राम पंचायतों से समन्वय पर जोर
सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग प्रमुखों को ग्राम पंचायत एवं सरपंचों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।