MNM Bright English Medium School के Hall में आयोजित किया गया Career Guidance Program
कामठी के येरखेड़ा स्तिथ मास्टर नूर मोहम्मद ब्राइट मीडियम स्कूल और अंजुमन जिया उल इस्लाम पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गुरुवार 22 जून को कैरियर गाइडेंस और स्कोलेर्शिप अवेरनेस पोग्राम का आयोजन किया गया था
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर अमीन ए मुदस्सर उपस्तिथ थे
इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अमीन ई मुदस्सर ने सभी छात्रों को उनके आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाये दी और उनका मार्गदर्शन किया साथ ही छात्र को किस फिल्ड को लेकर आगे बढ़ना चाहिए इस पर भी उन्होंने मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के पेरेंटिंस भी मोजूद थे उन्होंने पेरेंट्स को बताया की जितना अधिक समय आप अपने बच्चों के साथ बिताएंगे, उतना ही अधिक आप अपने बच्चों की गुणवत्ता को जान पाएंगे और आप के सपोर्ट के साथ वे एक अच्छा करियर चुनने में सक्षम होगे
इस कार्यक्रम के मास्टर नूर मोहम्मद, ब्राइट मीडियम स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका और कर्मचारी उपस्तिथ थे साथ ही अंजुमन जिया उल इस्लाम पब्लिक लाइब्रेरी के सभी पदाधिकारी और कार्यक्रत उपस्तिथ थे