अतिक्रमण हटाते ही हॉकर्स ने किया, कामठी नगर परिषद में लगा दी दुकाने
कामठी नगर परिषद मे फिर 3 सालो बाद शहर मे हॉकर ज़ोन का मुद्दा गरमा गया,
शहर मे कुछ दिनों पेहले वरिष्ठ पोलिस प्रशासन और नगर परिषद अतिक्रमण विभाग के द्वारा हॉकर्स और रोजमर्रा के ठेले लगाकर रोजगार करणे वालो पर कार्यवाही की गयी जिससे शहर का तापमान गरमा गया.
3 सालो पेहले हॉकर्स ज़ोन का मुद्दा गरमा गया था तब AIMIM की नगर सेविका शहनाज अंजुम और उस वक़्त के AIMIM नागपुर जिल्हा ग्रामीण अध्यक्ष जनाब शकीबूर रहमान के प्रयासों से नगर परिषद मे हॉकर्स ज़ोन का मुद्दा उठाया गया फिर उसके सब सभी के सहमति से नगर परिषद मे आस्थाही हॉकर्स ज़ोन का मुद्दा पास हुआ भी पर नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही की वजह से और नगर परिषद मुख्यधिकारी की लापरवाही की वजह से अभी तक शहर को हॉकर्स ज़ोन ना मिला ना आस्थाही तोर पर दिया गया.
इस बार फिर से हॉकर्स पर कार्यवाही हुई तो AIMIM के माझी नागपुर जिल्हा ग्रामीण अध्यक्ष जनाब शकीबूर रहमान ने इस मुद्दे को लेकर कामठी नगर परिषद मे हॉकर्स के साथ मिलके घेराव किया. और नगर परिषद मुख्याधिकारी को 3 साल पेहले लिये गये प्रस्ताव के बारे मे अवगत कराया और जल्द ही इस बारे मे निर्णय लेने को कहा गया.