सत्कार समारोह व कवि सम्मेलन सम्पन्न
आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में गीता श्री साहित्य भारतीय परिषद मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की महाराष्ट्र इकाई ने नागपुर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सत्कार समारोह का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता दलित मित्र कवि तन्हा नागपुरी ने कि प्रो. ओमपालसिंह, निडर, राष्ट्रीय कवि व पुर्व सांसद मिर्जापुर मा नरेश मलिक प्रसिद्ध कवि एवं अधिकारी, गृह मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे कवि सम्मेलन में नरेंद्र परिहार, विक्रम सोनी, हृदय चक्रधर, आदेश जैन, योगेश शाहु,योगी, राहुल श्याम कुंवर, हेमलता मानवी,रिता कुशवाहा, वीना आडवाणी, चन्द्रकला भरतिया,व माधुरी राहुलकर ने काव्य पाठ किया शायर इमरान फैज़, इशरत बिलाल ने कवि सम्मेलन को ऊंचाइयां प्रदान कि हिन्दी, मराठी एवं उर्दू कवि हास्य व्यंग शिल्पी जमील अंसारी, जमील अहमद जमील कामठी ने अपने हास्य व्यंग से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर जमील अहमद जमील कामठी को, साहित्य भुषण सम्मान, से अलंकृत किया गया।