31 साल पुराना पांचपावली फ्लाईओवर तोड़ने का काम शुरू

नागपुर: शहर के सबसे पहले बने पांचपावली फ्लाईओवर को तोड़ने का कार्य मंगलवार, 15 अप्रैल से शुरू हो गया है। ठेका कंपनी एनसीसी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और जरूरी मशीनरी भी साइट पर पहुंच चुकी है।
यह कदम इंदोरा-दिघोरी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए उठाया गया है, जिसकी लागत ₹700 करोड़ है। 9 किमी लंबा और 11 मीटर चौड़ा यह फ्लाईओवर शहर का सबसे लंबा होगा।
इतिहास और हालत
1994 में बना पांचपावली फ्लाईओवर आज़ादी के बाद शहर का पहला फ्लाईओवर था और उत्तर नागपुर को दक्षिण से जोड़ने वाला पहला पुल भी। 31 साल की सेवा के बाद यह पुल अब बेहद जर्जर हो चुका है।
लगातार ट्रैफिक और भारी बारिश ने इसकी हालत और बिगाड़ दी है। पुल के बीच का हिस्सा बैठ गया है, जिससे जलभराव की समस्या हो रही है। साथ ही सुरक्षा दीवारों में दरारें आ गई हैं और पौधे उग आए हैं।
नागरिकों की मांग पर फैसला
पिछले कई सालों से पुल की मरम्मत नहीं हुई थी, जिससे नागरिकों में असंतोष था। लगातार शिकायतों और दुर्घटनाओं के बाद अब पुल को तोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह प्रक्रिया लगभग एक महीने चलेगी।