अचानक बढ़े कोरोना संक्रमित, जिले में मिले 9 नये पॉजिटिव मरीज

हालांकि कोरोना वायरस अब कमजोर हो गया है. इसके बावजूद अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की भी सांसें फूलने लगती हैं. इस बीच बुधवार को जिले में 9 नये संक्रमित मिले. साथ ही अब एक्टिव मरीजों की भी संख्या बढ़ने लगी है. यही वजह है कि प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है. पिछले कई दिनों से जिले में संक्रमितों की संख्या नियंत्रण में है. बुधवार को आई रिपोर्ट में ग्रामीण में 5 और सिटी में 4 नये संक्रमित मिले.

अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन ने अब टेस्टिंग बढ़ाने की योजना बनाई है. मुंबई में पिछले 3 दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से वहां प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. हालांकि जिले में इस तरह की स्थिति नहीं है. इसके बावजूद बदलते मौसम के मद्देनजर अधिकाधिक टेस्ट कराने का नियोजन किया जा रहा है. फिलहाल जिले में एक्टिव केसेस बढ़कर 32 हो गये हैं. सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में ही उपचार ले रहे हैं. कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती है.