मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना: नागपुर में 13 लाख से अधिक आवेदनों को मिली मंजूरी
नागपुर: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन’ योजना के तहत नागपुर विभाग में अब तक 13 लाख 47 हजार 785 आवेदनों को मंजूरी मिल चुकी है। इस बीच, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने प्रशासन को योजना का सौ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पात्र महिलाओं से योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की अपील की है।
प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार के लिए यह योजना शुरू की गई है। नागपुर विभाग के छह जिलों में 6 अगस्त तक 13 लाख 4 हजार 785 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। श्रीमती बिदरी ने बताया कि महिलाएं सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
नागपुर में सबसे अधिक: नागपुर विभाग के छह जिलों में अब तक 17 लाख 17 हजार 802 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 13 लाख 40 हजार 785 आवेदन को मंजूरी दी गई है। सर्वाधिक 3 लाख 48 हजार 234 आवेदन नागपुर जिले में मंजूर हुए हैं। चंद्रपुर जिले में 2 लाख 37 हजार 513, गढ़चिरोली में 1 लाख 47 हजार 778, वर्धा जिले में 1 लाख 86 हजार 199, भंडारा जिले में 1 लाख 8 हजार 306 और गोंदिया जिले में 2 लाख 76 हजार 755 आवेदनों को मंजूरी मिल चुकी है।