Charlotte Rose: मॉडलिंग करने के लिए छोड़ी पुलिस की जॉब
Charlotte Rose ब्रिटेन के पुलिस विभाग में बतौर अधिकारी जॉब पर थीं.
वे पुलिस विभाग में पुरुषों के वर्चस्व से परेशान थीं. उन्होंने एक साल तक पुलिस की नौकरी करने के बाद साल 2014 में इसे छोड़ दी.
पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद वह बेरोजगार हो गई. दोस्तों की सलाह पर उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया.
वह Lingerie मॉडल बन गईं. साल 2016 में वह ऑनली फैंस वेबसाइट से जुड़ीं. अब इस साइट पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
ऑनली फैंस साइट से जुड़ते ही Charlotte Rose पैसा कमाने लगीं. इस दौरान उन्होंने अपने कंटेंट को नॉर्मल रखा और लिमिट क्रॉस ना करने का फैसला लिया.
Charlotte Rose अब हर महीने 2 लाख पाउंड से भी ज्यादा सिर्फ अपनी तस्वीरों को पोस्ट कर कमा रही हैं.
Charlotte Rose की मोटी कमाई से उनका लाइफस्टाइल बिल्कुल लक्जरी हो गया है.
Charlotte Rose अब एक करोड़पति सेलेब्स हैं. उनके पास बेशकीमती लेम्बोर्गिनी कार है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक,
Charlotte Rose अपनी तस्वीरों और वीडियो को ऑनलाइन शेयर कर 23 लाख डॉलर से ज्यादा कमा चुकी हैं.
बता दें, ब्रिटेन की रहने वालीं शेर्लोट रोज को एक कड़क महिला पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाना जाता था.