क्या पाकिस्तान के बिना खेला जाएगा एशिया कप?
इस साल एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है। इसी बात को लेकर सारे विवाद की शुरुआत हुई है। पाकिस्तान के साथ सुरक्षा मसले की वजह से BCCI ने अपनी टीम भेजने से इंकार कर दिया है।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमें पाकिस्तान के बिना ही खेलने को तैयार हैं। ACC ने श्रीलंका में टूर्नामेंट का आयोजन करवाने की तैयारी कर ली है। अगर पाकिस्तान को हिस्सा लेना है तो उसे श्रीलंका में ही खेलना होगा। अगर पाकिस्तान इस विकल्प को स्वीकार नहीं करता है तो उसे एशिया कप से बाहर ही रहना होगा।