आशा हॉस्पिटल आगे हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक ने बाइक सवार 3 लोगों को मारी टक्कर
कामठी रोड पर आशा हॉस्पिटल रोड पर एक ट्रक के बीच मे भिंडत होने की जानकारी सामने आई है, आशा हॉस्पिटल रोड पर एक बाइक की ट्रक से साथ टक्कर होगी है जिस में 3 लोग जख्मी भी हुए हैं उन्हें जिनका आशा हॉस्पिटल में उपचार शुरू है, १ व्यक्ति को सर पर भारी चोट आई है घायल व्यक्ति को मेओ हॉस्पिटल में रेफर किया गया है आगे की जाँच कामठी पुलिस कर रही है