रहवासी जगह पर शराब दूकान को लेकर महिलाओं में आक्रोश
झिंगाबाई टाकली में शराब की नई दूकान को लेकर लोगों में नाराजगी है. बुधवार को दूकान के विरोध में स्थानीय नागरिक रास्ते पर उतर गए. इससे तनाव का वातावरण निर्माण हो गया. झिंगाबाई टाकली के झंडा चौक पर स्थित तिरुपति अपार्टमेंट में एसके बार खुल गया है.
नागरिक इसका विरोध कर रहे हैं. नागरिकों का कहना है कि बार के बिल्कुल सामने बस स्टॉप है. बहुत करीब हनुमान मंदिर, शिव मंदिर और बौद्ध विहार भी है. यहां परिसर की महिलाएं रोजाना पूजा करने जाती हैं.
शराब की दूकान खुलने से परिसर का वातावरण खराब होगा, इसीलिए यहां शराब की दूकान को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. बड़ी संख्या में नागरिकों की जमावड़ा होने की जानकारी मिलते ही मानकापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
कोई अप्रिय घटना न हो इसीलिए बंदोबस्त लगाया गया है. विधायक विकास ठाकरे के नेतृत्व में नागरिकों ने जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक को निवेदन सौंपा. नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि बार शुरू हुआ तो जन आंदोलन किया जाएगा.