राष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच आदित्य ठाकरे के ट्विटर बायो से नहीं हटा ‘मंत्री’, जानिए क्या है सच
महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों के बागी होने के बाद वहां राजनीतिक संकट गहरा गया है। इस बीच महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे के ट्विटर बायो को लेकर एक दावा किया जा रहा है। इस दावे की पड़ताल में जो सच सामने आया है वो कुछ अलग है।
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के ट्विटर अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें ये दावा किया गया कि उन्होंने ट्विटर बायो से ‘मंत्री’ शब्द हटा दिया है। इस दावे के सच की पड़ताल की गई तो इसे फर्जी पाया गया।
ऐसा ही एक दूसरा ट्वीट सामने आया जिसमें कहा गया कि आदित्य ठाकरे ने अपना ट्विटर बायो बदल दिया और मंत्री शब्द हटा दिया। इसका कारण यह बताया गया कि अब एकनाथ शिंदे का खेमा बड़ा हो गया है और कहा गया कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की संभावना है।
इस खबर को कई प्रतिष्ठित न्यज प्लेटफार्म की ओर से भी प्रसारित किया। गया जिसमें दावा किया गया कि महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री शब्द हटा लिया है। लेकिन जब सच की पड़ताल की गई तो यह दावा गलत पाया गया।