Kamptee में Waqf Bill पर जागरूकता कार्यक्रम सच्चाई, समझ और बदलाव की ओर कदम!

बुधवार,17अप्रैल को पीस कमेटी,कामठी की ओर से वक़्फ़ कानून में हुए Amendment पर एक अहम बैठक और Awareness मुहिम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम मुस्लिम समाज भवन, इस्लामी बाग़, कामठी में रात 9 बजे से आयोजित किया गया। इस मुहिम का उद्देश्य वक़्फ़ Amendment Bill को लेकर मुसलमानों में जागरूकता फैलाना था,
ताकि वक़्फ़ संपत्तियों से जुड़ी गलतफहमियों को दूर किया जा सके और देश और समाज को इसके नुकसान से बचाया जा सके। कार्यक्रम में बताया गया कि मौजूदा हालात में वक़्फ़ क़ानून, जिसे केंद्र सरकार द्वारा दोनों सदनों में मंज़ूरी दी जा चुकी है, जिसे लेकर समाज में कई प्रकार की उलझन और ग़लतफहमियां पनप रही हैं।
यह क़ानून मुसलमानों के हितों को प्रभावित कर सकता है, इसलिए इसकी सही जानकारी और समझ आम मुसलमानों तक पहुंचाना बेहद ज़रूरी है। इस मक़सद से पीस कमेटी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कई महत्वपूर्ण और जानकार शख्सियतों ने शिरकत की।
इस आयोजन में मस्जिद बचाव कमेटी के इनामुर्रहीम साहब, इसके अलावा, फिरदौस मिर्जा साहब सीनियर एडवोकेट, नागपुर हाईकोर्ट, ने क़ानूनी पहलुओं पर रोशनी डाली। साथ ही, अब्दुर्रऊफ साहब, जो वक़्फ़ बोर्ड के ceo रहचु के हैं इन्होने , ने वक़्फ़ से जुड़ी प्रशासनिक और ज़मीनी हकीकतों पर अपने विचार रखे।
इनके अलावा भी शहर और आसपास के दानिशवरान और मस्जिदों के ज़िम्मेदारान इस कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से अपील की गई कि वो वक़्फ़ से जुड़े मसलों को गंभीरता से लें और वक़्फ़ संपत्तियों की हिफाज़त के लिए आगे आएं।
कार्यक्रम के अंत में पीस कमेटी, कामठी की जानिब से सभी से गुज़ारिश की गई कि वो इस तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और देश और समाज के हित में अपनी भूमिका निभाएं।