हनुमान जन्मोत्सव के दिन नागपुर में दो हत्याएं, शहर में सनसनी

Murder in Nagpur on Hanuman Jayanti occasion
Murder in nagpur

नागपुर, 12 अप्रैल 2025 – एन जी पी न्यूज हनुमान जन्मोत्सव के दिन जब पुलिस शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त थी, उसी दौरान नागपुर के यशोधरानगर और हुडकेश्वर इलाकों में दो अलग-अलग हत्या की घटनाओं ने पूरे शहर को दहला दिया।पहली घटना यशोधरानगर थाना क्षेत्र की है, जहाँ एक व्यक्ति की रसोई के चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मृतक ने आरोपी को नशा करने से रोका था, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

दूसरी घटना हुडकेश्वर इलाके की है, जहाँ एक महिला अपने ही घर में मृत पाई गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन इसकी जानकारी शनिवार शाम को मिली।

दोनों मामलों की जांच संबंधित पुलिस थानों द्वारा की जा रही है। इन दो हत्याओं ने खासकर धार्मिक त्योहार के दिन शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।