पूर्ववर्ती छात्रों का पुनर्मिलन: 27 अप्रैल को पोरवाल कॉलेज में भव्य आयोजन

Alumni Reunion: A grand event at Porwal College on 27 April

सेठ केसरीमल पोरवाल कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्राओं का एलुमनी मिलाप समारोह रविवार, 27 अप्रैल को विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में होना तय किया गया है। सेठ केसरीमल पोरवाल कॉलेज एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित एल्युमिनी मिलाप समारोह में पोरवाल कॉलेज के विभिन्न रत्न एक साथ कॉलेज के लायब्रेरी हॉल में एकत्रित होने वाले है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से हो जायेगी। इस दिन पूर्ववर्ती छात्राओं का स्वागत के साथ कई तरह की एक्टिविटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान छात्र-छात्राएं कॉलेज के दिनों की अपनी-अपनी यादों को भी साझा करेंगे।
ज्ञात हो कि यहां से निकले छात्र साहित्य, कला, खिलाड़ी, शिक्षाविद, आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, साइंटिस्ट, राजपत्रित अधिकारी, पत्रकार सहित अन्य विधाओं में उच्च शिखर पर हैं, उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
सेठ केसरीमल पोरवाल कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की ओर से उपाध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन, सेक्रेटरी डॉ. इंद्रजीत बसु एवं कन्वेनर सौमित्र कल्याणी बैकुंठनाथ नंदी द्वारा आयोजित पत्र परिषद में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया है कि एल्युमिनी मिलाप समारोह में अधिक से अधिक पूर्व छात्रों को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्ववर्ती छात्राओं का पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा रहा है। पंजीकरण की निर्धारित समय सीमा 19 अप्रैल तक है। वहीं पंजीकरण का शुल्क 500 रुपये है। पूर्ववर्ती छात्राओं का व्हाट्सएप ग्रुप है जिसमें इसकी जानकारी साझा कर दी गयी है। व्हाट्सएप ग्रुप पर एलुमनी एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया है। वहीं ऑफलाइन मोड के लिए स्पोर्ट्स विभाग में फॉर्म ले सकेंगे। पंजीयन फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, ऑनलाइन व्यवस्था पर क्यूआर कोड में स्कैन कर पंजीयन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि समारोह में हिस्सा लेने के लिए, वाइस प्रेसिडेंट इफ्तेखार हुसैन (9850691078), सेक्रेटरी डॉ. इंद्रजीत बसु (9850316583) एवं कन्वेनर सौमित्र कल्याणी बैकुंठनाथ नंदी (9881272088, 9604758944) से शनिवार 19 अप्रैल 2025 तक संपर्क किया जा सकता है। उसके बाद मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा और मैगजीन में लेख, व्यंग, कविताएं एवं शुभकामना संदेश प्रकाशन के लिए मैगज़ीन एडिटर सौमित्र नंदी (9604758944) से शुक्रवार 18 अप्रैल तक संपर्क किया जा सकता है। एल्युमिनी मिलाप समारोह के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। समारोह के लिए अलग-अलग समितियां गठित की जाएगी।
पत्र परिषद में एलुमनी एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ.इफ्तेखार हुसैन, सेक्रेटरी डॉ. इंद्रजीत बसु, कन्वेनर सौमित्र कल्याणी बैकुंठनाथ नंदी, सहित परितोष मुखर्जी, रितेश मानसिंह यादव, शीतल रमेश बरबटे, दीपक माणिकराव निकोसे, नितीन रावेकर, डॉ. ए.अंसारी, डॉ. वाय. डी. मेश्राम, डॉ. सुदीप मंडल, डॉ. अनिरुद्ध मंडल, डॉ. किशोर ढोले, एम. ए.जब्बार, हेमंत शर्मा, गिरीश संगेवार, अमर वानखेड़े सोमेश जेटली, नंदू कोल्हे, मनोज नगरकर, सुधीर शंभरकर आदि प्रमुखता से मौजुद रहें।