मोमिनपुरा डोबिनगर में 25 हजार लोग होंगे बेघर सेंट्रल रेलवे ने भेजा नोटिस?

दिनाक 13 फरवरी 2023 को दुपेहर 2 बजे डोबीनगर संघर्ष समिति द्वारा नागपुर के सविधान चौक पर भव्य धरना प्रदर्शन व् शांति मोर्चे का आयोजन किया था

डोबीनगर के 270 घरो को तोड़ने के नागपुर मध्य रेलवे के खिलाफ ये मोर्चा आयोजित किया था. कुछ दिनों पहेले नागपुर मध्य रेलवे की और से डोबीनगर रही वासीयों को नोटिस भेजा गया था

जिसे वहा रहेने वाले लोगों की रातों की नीद उड़ गई है और लोगों में घुस्से का यातावरण बना हुआ है लोगों का कहेना है की अगर 270 घर तोड़े गये तो लग भग सकड़ों लोग बे घर होने की आशंका है. ऐसे में लोगों का कहेना है की हम कहा जाये यहाँ हम 25 सालों से रह रहे है

रहिवासीयों का कहेना है की घर तोड़ने से पहेले हमारा पुर्वासन किया जाय नहीं तो हम यहाँ से कही नहीं जाने वाले लोगों ने अपने खून पसीने की महेनत से यहाँ घर बांधे मरते दम तक हम यही रहेगे

इस धरना प्रदर्शन में युवाओं से लेकर महिलाये बच्चे और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में नजर आये डोबीनगर के सभी रहिवासी काफी घुसे में नजर आये साथ ही लोगों ने जम कर नारे बाजी भी की

इस प्रदर्शन में अन्याय निवारण समिति की अध्यक्ष ज्वाला धोटे भी नजर आई