Pandit Shiv Kumar Sharma Death: मशहूर संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन, संतूर को दिलाई दुनियाभर में अलग पहचान
मशहूर संतूर वादक और भारतीय संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया और उन्होंने 84 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. शिव कुमार शर्मा के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है और उनका जाना शास्त्रीय संगीत की दुनिया में बड़ी क्षति है. उन्होंने सितार की लोकप्रियता को घर-घर पहुंचाया और संतूर को दुनियाभर में अलग पहचान दिलाई.
मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और लगातार उनका इलाज जारी था. डॉक्टर्स के मुताबिक वह लंबे समय से डायलिसिस पर थे. मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के की वजह से उनका निधन हो गया.
पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा, ‘पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया. उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा. मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.’
पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगह में अहम योगदान रहा और उन्होंने कई गानों में म्यूजिक दिया था. शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से काफी फेमस थी. उन्होंने बांसुरी के दिग्गज पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर सिलसिला, लम्हे और चांदनी जैसी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया था. इनमें से चांदनी फिल्म का गान ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं’ काफी फेमस है, जो बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था.