नागपुर रेलवे स्टेशन पर विस्पोटक मिलने से मंचा हड़कंप, क्या हो रही किसी बड़ी घटना की साजिश ?

नागपूर रेलवे स्टेशन पर सोमवार 9 मई को भीड़ के समय चूहे की हरकत से एक बैग में विस्फोटक मिले। इससे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

नागपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शाम के समय यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी है। शाम को रेलवे थाना क्षेत्र के एक ट्रैफिक पुलिस बूथ के पास एक लावारिस बैग मिला।

बैग के पास चूहों की हलचल शुरू हुई। चूहों का शोरगुल रोकने के लिए भूत में बैठे पुलिस बाहर आए और बैग की तलाशी ली तो वह हैरान रह गए

बैग में विस्फोटक थे ,रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने के बाद उसे निष्क्रिय करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई जांच में पता चला कि उसमें जिलेटिन की छड़ें थीं। चूहे की हलचल और ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता ने इस आपदा को टालने में अहम भूमिका निभाई है l