मोमिनपुरा के होटलों को 24 घंटे शुरू रखने की गई मांग
जनता फाउंडेशन के अध्यक्ष काज़ी जीशान सिद्दीकी की अध्यक्षता में मोमिनपुरा परिसर की होटल्स को मरीजों उनके परिजनों मुसाफिरो को खाने कि सुविधा के लिए 24 घंटे शुरू रखने की अनुमती देने की मांग का ज्ञापन नागपुर की कलेक्टर और एडिशनल कलेक्टर को सोपा गया hai,
जीशान सिद्दीकी ने कहा, कि मेयो और डागा अस्पताल जैसे दो बड़े सरकारी अस्पताल मोमिनपुरा से लगे हुए हैं,इन अस्पताल में रातों को भी सैकड़ों मरीज़ आते हैं, कई मरीज़ ऐसी गंभीर स्थिति में आते हैं की उन्हें तुरंत भारी दवाई का डोज देने की बोहोत जरूरत होती है
पर उस भारी डोज के पहले मरीज को कुछ खाना बोहोत जरूरी होता है रात को खाने की कोई व्यवस्था नहीं मिलने के कारण कभी भी किसी मरीज की जान भी जा सकती हैं, इसके अलावा मरीजों के परिजन भी रातों को खाना खाने के लिए दरदर भटकते हैं, इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड भी मोमिनपुरा से 1 किलोमीटर की ही दूरी पर है बाहर से आने जाने वाले मुसाफिरों को रात में खाने की बोहोत दिक्कत होती हैं, कई लोग डे नाइट काम करते है उनको भी रातों को खाना लेने की जरूरत पढ़ जाति हैं, मोमिनपुरा परिसर घना परिसर रहने के कारण यहां महिलाएं भी रातों को भी सुरक्षित रहती हैं, लूटमार जैसी घटनाओं का भी खतरा कम रहता हैं।
इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए खाने जैसी आवश्यक सुविधा को 24 घंटे उपलब्ध करवाने or मोमिनपुरा परिसर की होटल्स को 24 घंटे शुरू रखने की अनुमती दी जाए।