महाराष्ट्र में फ़िलहाल लॉकडाउन का फैसला नही…. पर नियम होंगे और कड़े

महाराष्ट्र में फिलहाल लॉकडाउन या मिनी लॉकडाउन लगाने पर कोई भी फैसला नहीं लिया जा सका है। बुधवार की सुबह 9 बजे अजित पवार के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मंत्रियों की बैठक हुई। हालांकि इस बैठक में इस बात पर आम सहमति बनती हुई नजर आई है कि राज्य में प्रतिबंधों को और भी कड़ा किया जाएगा। फिलहाल इस मीटिंग के बारे में मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा के बाद नए फैसलों को अमल में लाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में बुधवार शाम से कड़े नियमों के संबंध में एक गाइडलाइन जारी की जा सकती है। इस गाइडलाइन में भीड़भाड़ वाली जगहों पर प्रतिबंधों को और भी खड़ा कर दिया जाएगा। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में उनके बंगले पर भी एक अहम बैठक शुरू है। इस बैठक में अजित पवार, नवाब मलिक राजेश टोपे, जितेंद्र अव्हाड और दिलीप वलसे पाटील मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी इसकी रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में मंगलवार को को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,466 नये मामले सामने आये जबकि 20 लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी भी 39 हजार से ज्यादा मरीज होम क्वांरटीन हैं जबकि 11 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,30,494 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 1,41,573 हो गयी है।

Published
Categorized as Nagpur