सफलता पूर्वक हुआ रक्तदान शिभिर, 52 यूनिट हुआ रक्तदान

नागपुर शहर युवक काँग्रेस उपाध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में भव्य रक्तदान शिभिर का आयोजन सेवासदन चौक शिवाजी नाईट स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में किया गया महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना काल मे रक्तदान की कमी होने की जानकारी दी इस कोविड 19 महामारी के चलते आज ये रक्तदान शिभिर आयोजन वसीम खान ने अपने जन्मदिवस पर महाराष्ट्र सरकार की मदद करने के लिए किया गया, शिभिर में शासकीय इंदिरा गांधी वैधकिय महाविद्यालय एवं रुग्णालय की रक्त बैंक की टीम ने सहयोग किया । इस शिभर में युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया ।


इस शिभिर प्रमुखता से युवक काँग्रेस महासचिव नवेद शेख,मध्य नागपुर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम,पवन चंदपुरकर, एथेशाम कुरैशी,फिरोज खान, हसन भाई,फैजान खान, विकी वर्मा, एडवोकेट रंधिवे,शहीद खान,आसिफ खान,जीशान,हर्ष शिव,बिलाल,हाशिम कुरैशी,सैफ क़ाज़ी, हाजी राफे,शाहबाज, ज़ुबैर, मो.फिरोज खान,सरफराज खान,सुलतान खान,रवीश जाफरी,मो अली,जाहिद खान,अशरफ खान,अरसद अली,सब्बु,सोनू,बाबु, अमान,अयान, सद्दाम ओर आदि उपस्थित थे

Published
Categorized as Nagpur