3 महिला चोर चोरी माल के साथ चढ़ी नया कामठी पुलिस के हत्थे

पुरूष चोर तो आपने बहुत देखा और सुना होगा आज हम आपको महिला चोरों से अवगत कराते है जो बहुत शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया।

दरअसल इन दिनों कामठी पुलिस चोरी व अन्य अपराधों की आरोपियों को पकड़ने में सक्रियता दिखा रहे हैं, क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगना हुआ शुरू, वहीं नया कामठी थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष बाकल एवं क्राइम पुलिस निरीक्षक राधेय पाल के मार्गदर्शन में डीबी पथक सफौ विनायक आसटकर, नापोशि मनोहर राउत, पोशि नीलेश यादव, पोशि श्रीकृष्ण दाभने, पोशि रोशन पाटील, पोशि ललित शेंडे ने चित्तरंजन नगर में अब्दुल्ला शाह दरगाह के पास रहवासी तीन महिला चोर सौ बाली शंकर काम्बले (35), सौ माला गणेश तड़से (35) एवं सौ सपना सूरज वानखेड़े को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की, 8 नवंबर को तीनों महिलाओं ने सुपारे नगर रहवासी चना-मुरमुरा बेचने वाली वंदना गौरीशंकर डायरे के घर के पिछले ओर की खिड़की ग्रिल निकाल कर घर के अंदर प्रवेश कर लकड़ी की अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगद 50000/- (कुल रकम 133060/- ) चोरी कर फरार हो गये।

वहीं नया कामठी पुलिस थाना के डीबी पथक द्वारा आस-पास सीसीटीवी फुटेज के आधार व मुखबिरी की मदद से तीनों महिलाओं को पकड़ा गया, पकड़े गए महिला से पूछताछ करने पर पहले तो गोलमटोल जवाब दे रहे थे, पुलिस के द्वारा कड़ी से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया, तथा चोरी के सोने की चेन (30000/-), 2 अंगूठी (12000/-), 24 पीठिव मणि ( 6000/-), चांदी की पायल-पट्टी (५000/-), चांदी का करदुडा (3000/-), सोने का मंगलसूत्र ( 30000/-) व नगदी 7500/- रुपये को पुलिस द्वारा जप्ती किया गया, वहीं चित्तरंजन नगर के रहने वाले तीनो महिलाओं के ऊपर चोरी जुर्म का मामला दर्ज किया गया है।

Published
Categorized as Crime