ख्वाजा गरीब नवाज़ के बाद नागपुर के बाबा ताजुद्दीन पर अप शब्द।
भारत देश के महान सूफी नागपुर शहर के शहंशाह सभी धर्मो के आराध्य बाबा ताजुद्दीन औलिया, को आरोपी कुलदीप हिंगे ने फेसबुक के माध्यम से अप शब्द लिखकर गाली गलौच करके लाखो भक्तो के दिल पे ठेस पहुंचाने का काम किया है, इसके पहले भी इस सख्स ने धार्मिक टिपनी कर झगड़े लड़ाने का काम किया है, इस विषय को लेकर नागपुर शहर जिल्ह युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में पोलीस निरीक्षक जयेश भांडारकर को डेपुटेशन सौंप तहसील थाने में कंप्लेन कराई।
वसीम खान ने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक टीपनी करने वाले का कोई ध्रह दंगा भड़काने के लिए काम करता है इसकी तेहकीकात होनी चाहिए और इस कुख्यात ओरोपी को सख्त सजा दिया जाय और जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय इस मौके पर ब्लॉक 18 अध्यक्ष गोपाल पट्टाम, अजहर सेख, फिरोज,खान, मिलशाद, मुजाहिद, राजा ,मुबश्शीर अहमद,सरफराज खान, विजय साखरे, सैफ काजी, जीशान,शोएब खान,सुलतान खान,अरसद अली,मो अली, सरफराज, प्रतीक ठाकुर,मुजिब अशरफ खान,असरफ खान,सय्यद दानीश अली,जाहिद,सब्बु, ,बाबा , सागर व आदि उपस्थित थे ।।