ऊर्जा मंत्री नितिन राउत का निशाना – जानकारी नहीं तो घर में आराम करे चंद्र शेखर बावनकुले
नागपुर – पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा कृषि पंप कनेक्शन के मुद्दे पर विदर्भ व मराठवाड़ा के साथ अन्याय किये जाने के आरोपों पर कड़ा आरोप जताते हुए ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने पलटवार किया है . उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर सही जानकारी नहीं है तो बावनकुले घर में आराम करें . राज्य में किसी भी क्षेत्र के साथ महाविकास आघाडी सरकार अन्याय नहीं करेगी . बावनकुले ने एक दिन पूर्व ही सरकार पर यह आरोप लगाया था कि कृषि पंप कनेक्शन के लिए 2800 करोड़ रुपये शेष महाराष्ट्र को दे दिये गए और विदर्भ व मराठवाड़ा को इसमें से एक भी कनेक्शन देने का प्रावधान नहीं किया गया . उनका आरोप था कि विदर्भ से नागपुर के ही ऊर्जा मंत्री होने के बावजूद राऊत ने इसका विरोध नहीं किया . राऊत ने पलटवार करते हुए कहा कि बावनकुले को अगर सही जानकारी नहीं है तो वे घर पर आराम करें.
HVDS में 100% ग्रांट राऊत ने बताया कि हाई वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम ( एचवीडीएस ) स्कीम को 2 पार्ट में विभक्त किया गया 1. राज्य सरकार इसके लिए 100 फीसदी अनुदान देगी . विदर्भ – मराठवाड़ा के लिए 2250 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं जिसमें 771 करोड़ रुपये मिल भी गए है . एडीबी से लोन संक्शन भी हो गया है और बाकी भी जल्द मिलेगा . उन्होंने बताया कि शेष महाराष्ट्र के लिए 2800 करोड़ भी पूरा लोन लेना पड़ेगा जो मंजूर हो गया है . राज्य सरकार ने इसकी गारंटी ली है . सरकार व पंजाब नेशनल बैंक के बीच एग्रीमेंट हो रहा है , फिर लोन वितरित होगा . उन्होंने कहा कि राज्य भर में चाहे वह विदर्भ हो , मराठवाड़ा या शेष महाराष्ट्र का कोई भी क्षेत्र , किसानों के साथ यह सरकार कभी अन्याय नहीं करेगी . 5 वर्षों में क्या किया राऊत ने पूर्व ऊर्जा मंत्री बावनकुले पर करारा सवाल दागा है . उन्होंने …