खैरी में चलाया गया प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत अभियान।

आज कल प्लास्टिक का उपयोग हर जगह हो रहा है जिसके कारण मानव प्रकृति के अनुदान उसे लाभान्वित होता गया उसके लोग में बढ़ोतरी होती गई प्रकृति का ख्याल रखे बगैर कई माननीय गतिविधियों से ऐसे आविष्कार किए जिससे प्रकृति को नुकसान होना शुरू हुआ इस आविष्कारों में एक प्लास्टिक को भले ही मानव का आविष्कार क्यों ना मानी लेकिन यही प्लास्टिक उसकी प्रकृति का सबसे बड़ा शत्रु बनकर उसे प्रदूषित कर रहा है।

इसी प्लास्टिक के नुकसान को ध्यान में रखते हुए शनिवार को खैरी ग्राम पंचायत की ओर से स्वच्छता ही सेवा है प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया.

इस स्वच्छता अभियान में सरपंच बन्डू कापसे , आरोग्य विस्तार अधिकारी मनोज राउत , आरोग्य सेविका सुनीता नेवारे , संगीता उमाठे , सिकलसेल वोलेंटियर मनीषा रामटेके , आशा वर्कर विद्या नितनवरे , शिक्षक , शिक्षिकायें , विद्यार्थी , आंगनवाडी सेविका , महिला बचत गट सदस्य व गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।