ओमनगर कामठी में माकडे ने किया वाटर प्लांट का उद्घाटन
कामठी : रनाला के ओमनगर कॉलोनी में वाटर प्लांट ( जल शुद्धिकरण संयंत्र ) का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य मोहन माकडे ने पंचायत समिति सभापति उमेश भगवंतराव रडके व सरपंच स्वर्णा प्रशान्त साबरे के प्रमुख आतिथ्य में फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उप सरपंच आरती चेतन कुल्लरकर , उपजिला अस्पताल की सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य अंकिता कोविद तलेकर , ग्राम पंचायत के सदस्य नरेश उर्फ बिट्टू चकोले , सदस्य सतिश उर्फ बंटी तामसेटवार , मंगला अशोक ठाकरे , अर्चना प्रदीप सपाटे विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित थे ।
पूर्व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के प्रयत्नों से सामाजिक बाँधिलकी अंतर्गत निधि से डियाजिओ इंडिया द्वारा एजेंसी राइट वाटर सॉल्यूशन्स ( इं ) प्रा लि मार्फत एवं धनश्री महिला बचत गट की देख रेख में स्वस्थ जल के लिए लगाए गए वाटर प्लांट का लाभ लोगों को मिलेगा
अतिथियों ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की वाटर प्लांट से सबसे शुद्ध जल मिलता है। सबसे कम दरों पर लोगों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा।