MD तस्करी करते हुए धरा गया हरदास नगर रहिवासी 18 वर्षीय युवक
स्थानीय न्यू कामठी थाना क्षेत्र के यरखेड़ा बाहरी रिंग रोड के पास एक युवक संदिग्ध रूप में पुलिस को दिखाई दिया उसे रोक कर उसकी तलाशी ली गई तलाशी लेने पर पुलिस को पता चला की युवक अवैध तरीके के से अपने पास ड्रग्स रखा हुआ है युवक के पास से पुलिस को 3.80 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स सफेद रंग का पाउडर जब्त किया गया था
इस कारवाई में 38 हजार रूपये कीमत का 3.80 ग्राम ड्रग्स के साथ ७ हजार का मोबाइल फ़ोन कुल मिला कर 45 हजार का माल जप्त किया कर आरोपी क्षितिज आतिष रहाटे वय 18 वर्षे हरदास नगर रहिवासी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफतात कर लिया गया है
कामठी शहर में बड़े पैमाने पर एमडी जैसे नशे का प्रवेश हो गया है और युवा इसी एमडी के झांसे में आ गए हैं हाल ही में पुरानी कामठी पुलिस ने एमडी मामले में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है, लेकिन करीब 150 लोग इससे जुड़े हैं. इस मामले में इस कारोबार में आरोपी बनाया जाएगा।